बाराबंकी: जिले में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया, लेकिन जिले के तमाम स्कूलों के बच्चे दुखी रहे. वजह थी हर साल की तरह होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का इस बार न होना. दरअसल CAA के विरोध में होने वाले धरना-प्रदर्शन के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थीं. लिहाजा बच्चे किसी भी तरह के कार्यक्रम नहीं कर सके.
तैयारियों के बाद भी नहीं हो सके कार्यक्रम
हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब तैयारी की गई थी. बच्चों ने अंतिम समय तक रिहर्सल किया था लेकिन वे प्रस्तुति नहीं दे सके. लगातार होने वाली छुट्टियों की वजह से बच्चे कोई कार्यक्रम नहीं कर सके.