उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी का ये सेंटर दिव्यांग बच्चों के लिए बना उम्मीद का किरण - 26 जनवरी

बाराबंकी में दिव्यांग बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया. नगर के छाया चौराहा स्थित उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के इन स्पेशल बच्चों ने बीती 26 जनवरी को पुलिस लाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था.

etv bharat
दिव्यांग बच्चों को किया गया सम्मानित.

By

Published : Feb 21, 2020, 11:58 PM IST

बाराबंकीः उम्मीद किरण स्कूल दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा है. इन बच्चों ने 26 जनवरी को पुलिस लाइन में उतकृष्ट प्रदर्शन किया था, छात्रों को पुरस्कृत करने कि लिए स्कूल में शुक्रवार को एक प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया था, जिसमें आधा दर्जन लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान भी किया. इस मौके पर लोगों को उन कारणों से भी जागरूक किया गया, जिसके चलते ऐसे दिव्यांग बच्चों का जन्म होता है.

दिव्यांग बच्चों को किया गया सम्मानित.

सीडीओ मेधा रूपम हुईं कार्यक्रम में शामिल
अर्चना श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ पिछले 6 वर्षों से ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रही हैं. वे बच्चों को पढ़ाने लिखाने से लेकर विभिन्न एक्टिविटी की ट्रेनिंग भी देती हैं. वहीं डॉ. आभा वर्मा, प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. सीडीओ मेधा रूपम ने इन बच्चों की न केवल हौसला अफजाई की बल्कि उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए वे विशेष अभियान भी चलाएंगी. इन दिव्यांग बच्चों को उपेक्षा की नहीं हमारे प्यार की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः-बराबंकी:नशे की हालत में करायी जमीन की रजिस्ट्री, कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details