बाराबंकी: जिले में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन नितिन राउत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा दलित समाज ने मन बना लिया है. कि भारत का संविधान और लोकतंत्र बचाना है. संविधान के चलते ही दलित समाज स्वाभिमान के साथ जी रहा है और कांग्रेस पार्टी ने ही सदैव लोकतंत्र बचाने का काम किया है.
वहीं कांग्रेस की दलित विंग गांव-गांव घूमकर दलित समाज को अपने से जोड़ने में लगी है. टीम यूपी नाम से यह विंग दलितों को दलित विरोधी रोहित वेमुला कांड, उन्नाव कांड और मॉब लिंचिंग जैसे तमाम उदाहरण बताकर लोकतंत्र को बचाने की अपील कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया के आवास पर अनुसूचित जाति विभाग ने आयोजित एक बैठक आयोजित की. जिसमें कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के चेयरमैन ने दलितों को एकजुट होने का पाठ पढ़ाया.