बाराबंकी:जिले में पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन होने जा रहा है. खास तौर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है.
बाराबंकी में पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन, यादगार बनाने के लिए जुटा प्रशासन - 26 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा यह मेला
बाराबंकी जिले में पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 26 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. आयोजित होने वाले इस मेले में मंडल के सभी जिलों के अलावा लखनऊ और आसपास के जिलों की महिलाएं भी शामिल होंगी.
पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन.
आयोजित होने वाले इस मेले में मंडल के सभी जिलों के अलावा लखनऊ और आसपास के जिलों की महिलाएं शामिल होंगी. मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के 140 स्टॉल लगाए जाएंगे. यहीं नहीं पोस्ट ऑफिस, बैंक और कई इंडस्ट्रीज भी अपने स्टॉल लगाएंगे.