उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन, यादगार बनाने के लिए जुटा प्रशासन

बाराबंकी जिले में पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 26 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. आयोजित होने वाले इस मेले में मंडल के सभी जिलों के अलावा लखनऊ और आसपास के जिलों की महिलाएं भी शामिल होंगी.

etv bharat
पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन.

By

Published : Jan 25, 2020, 2:04 AM IST

बाराबंकी:जिले में पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन होने जा रहा है. खास तौर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है.

आयोजित होने वाले इस मेले में मंडल के सभी जिलों के अलावा लखनऊ और आसपास के जिलों की महिलाएं शामिल होंगी. मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के 140 स्टॉल लगाए जाएंगे. यहीं नहीं पोस्ट ऑफिस, बैंक और कई इंडस्ट्रीज भी अपने स्टॉल लगाएंगे.

पहली बार मंडलीय सरस मेले का आयोजन.
26 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा यह मेलायह मेला 26 जनवरी से जिले के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा. मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला यह मेला 2 फरवरी तक चलेगा. प्रशासन इसको भव्यता देने के लिए शासन से लखनऊ महोत्सव में स्टॉल लगाने वालों और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों को भी आमंत्रित किया है.टेक्निकल सेशन का भी होगा आयोजनमहिलाओं के लिए यहां टेक्निकल सेशन भी आयोजित होंगे. इनमें अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ महिलाओं को उनके उत्पादन से संबंधित बारीकियां बताएंगे. यही नहीं गायनोकोलॉजिस्ट और पेडियाट्रिक समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी आमंत्रित किया गया है जो महिलाओं को कुपोषण और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी तमाम जानकारियां देंगे.इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल, 14 गोवंशों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details