बाराबंकी: बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य रविवार को टिकैतनगर थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार आपके साथ है, आपके साथ न्याय होगा.
दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची संघमित्रा मौर्य, कहा- 'आपके साथ न्याय होगा' - sanghmitra maurya meet rape victim family in barabanki
रविवार को बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य बाराबंकी में दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और सरकार पर भरोसा रखने की बात कही.
दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची भाजपा सासंद संघमित्रा मौर्य.
क्या है पूरा मामला
- बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस घटना में आरोपी को निश्चित तौर पर सजा मिलेगी.
- हमारे समाज में बेटी को दुर्गा का रूप मानते हैं और नवरात्रों में बेटियों की पूजा की जाती है.
- उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ ऐसा अत्याचार करने वाले लोगों के साथ कभी भी अच्छा नहीं हो सकता.
- सांसद ने बताया कि सरकार घटना पर बराबर नजर बनाए हुए हैं और इस पर कोई ढीलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.