बाराबंकी:भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर बन बाराबंकी की बहू संध्या भदौरिया ने परचम लहराया है. वायुसेना में इतने बड़े पद पर पहुंचने वाली वह बाराबंकी की पहली महिला या पुरुष हैं. प्रमोशन की इस खबर से परिवार के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. 2007 में संध्या बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट वायुसेना में हुई भर्ती थी. परिजनों का कहना है कि वायुसेना में विंग कमांडर का पद मिलना हम सभी के लिए सम्मानजनक है.
बाराबंकी की बहू संध्या भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में अपना परचम लहराते हुए विंग कमांडर के पद पर प्रोन्नति प्राप्त की है. वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर संध्या का प्रमोशन 2 जनवरी को हुआ. इसकी खबर मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. परिवार अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहा है.
बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट वायुसेना में हुई थी भर्ती
बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी में भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व डेवलपमेंट ऑफिसर विजय कुमार भदौरिया के बड़े बेटे मनीष भदौरिया से 2011 में संध्या भदौरिया की शादी हुई थी. 2007 में संध्या भदौरिया बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट वायुसेना में भर्ती हुई और तब से ही अपनी मेहनत और लगन से वायुसेना में देश की सेवा कर रही थी. 2 जनवरी को वह विंग कमांडर के पद पर प्रोन्नत हुई हैं.