उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः आजम खां की रिहाई को लेकर समाजवादी युवजन सभा का प्रदर्शन - आजम खां की रिहाई

सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां की रिहाई को लेकर समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाराबंकी जिले के छाया चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और आजम खां की रिहाई नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी.

etv bharat
प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 8, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 6:34 PM IST

बाराबंकीः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को रिहा किये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खां को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है, उन्हें समय पर खाना-पानी नहीं दिया जा रहा है. सपाइयों ने कहा कि, जेल में आजम खां हत्या कराने की साजिश रची जा रही है.

बताते चलें कि सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं. उनके ऊपर जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन हड़पने के मामले दर्ज हैं. समाजवादी पार्टी आजम पर लगे मुकदमों को फर्जी बता रही है. इनका आरोप है भाजपा सरकार उनके खिलाफ विद्वेष पूर्ण ढंग से कार्रवाई कर रही है. इसी बात से सपाई आक्रोशित हैं.

गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष आर्यन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हाथों में आजम खां को रिहा करो की तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने शहर के छाया चौराहे पर प्रदर्शन किया. इन्होंने आरोप लगाया कि जेल में आजम खां के साथ दुर्व्यवहार कर उनको पीड़ित किया जा रहा है. उन्हें समय पर खाना-पानी नहीं दिया जा रहा है. यही नहीं इन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आजम की हत्या कराने की साजिश रच रही है. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनके नेता पर लगाये गए फर्जी मुकदमों को हटाए जाएं और तत्काल उन्हें रिहा किया जायें, वरना हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे, और इस आंदोलन के दौरान आत्मदाह तक कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 8, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details