उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - बाराबंकी न्यूज

लखनऊ से श्रावस्ती जाते समय बाराबंकी जिले में घाघरा नदी के संजय सेतु के पास सपा कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों ने सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

By

Published : Jan 18, 2021, 12:01 AM IST

बाराबंकी: लखनऊ से श्रावस्ती जाते समय घाघरा नदी के संजय सेतु के पास सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों ने सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी.

बता दें कि घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के पास जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की काफिला पहुंचा तभी वहां पहले से मौजूद सपा कार्यकर्ताओं और तपेसिपाह गांव के लोगों ने फूल-मालाओं से अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.

शिक्षक दंपति अवधेश व चित्रा यादव ने फूल-माला पहनाकर अखिलेश यादव का सम्मान किया. अखिलेश यादव के काफिले के स्वागत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र प्रताप सिंह, जय सिंह यादव और सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वहां आवागमन बाधित रहा, जिसके कारण राहगीरों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी का धन्यवाद किया और काफिले के साथ श्रावस्ती के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details