बाराबंकीः जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके प्रदर्शन को विफल करने की कोशिश की. शहर के छाया चौराहे पर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता तांगे पर बैठकर कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ जाने से वे तांगे पर चलने को मजबूर हैं.
पहली बार डीजल के मूल्य में इतनी वृद्धि
दरअसल, पहली बार डीजल का मूल्य पेट्रोल से महंगा हो गया है. इस वृद्धि से नाराज बाराबंकी में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जोरदार बारिश के बीच कार्यकर्ता शहर के छाया चौराहा स्थित इंदिरा मार्किट में पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए. वहां से कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की अगुवाई में कलेक्ट्रेट के लिए निकले. पटेल तिराहे पर पहुंचे तो तांगे पर सवार हो गए. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पेट्रोलियम मंत्री का पुतला भी लिए थे.