उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजल के बढ़े दाम के खिलाफ बाराबंकी में सपा का जोरदार प्रदर्शन - डीजल के दाम को लेकर प्रदर्शन

यूपी के बाराबंकी जिले में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने डीजल के मूल्य में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ता तांगे से कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
सपा का प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 4:56 PM IST

बाराबंकीः जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके प्रदर्शन को विफल करने की कोशिश की. शहर के छाया चौराहे पर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता तांगे पर बैठकर कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ जाने से वे तांगे पर चलने को मजबूर हैं.

पहली बार डीजल के मूल्य में इतनी वृद्धि
दरअसल, पहली बार डीजल का मूल्य पेट्रोल से महंगा हो गया है. इस वृद्धि से नाराज बाराबंकी में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जोरदार बारिश के बीच कार्यकर्ता शहर के छाया चौराहा स्थित इंदिरा मार्किट में पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए. वहां से कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की अगुवाई में कलेक्ट्रेट के लिए निकले. पटेल तिराहे पर पहुंचे तो तांगे पर सवार हो गए. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पेट्रोलियम मंत्री का पुतला भी लिए थे.

आवाज दबाने का आरोप
प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां इन्होंने अपना ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेल महंगा होने से उन्होंने तांगे और साइकिलों से चलना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा सरकार पर किसान, गरीब और मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस सरकार में उन्हें अपनी आवाज नहीं उठाने दिया जा रहा है. उनके प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उनके कार्यकर्ता किसी तरह कलेक्ट्रेट पहुंच पाए.

बता दें कि इसी तरीके से आज प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ता तांगे पर स्कूटी और बाइक लादकर सड़क पर निकले. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार चीन के बजाय जनता से लड़ना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details