उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पूतला फूंका और जमकर प्रदर्शन किया. गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की शपथ भी ली.

चीन के विरोध में किया प्रदर्शन
चीन के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 19, 2020, 2:24 PM IST

बाराबंकी:जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चीनी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. नगर के छाया चौराहे पर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में चीन विरोधी स्लोगन लेकर चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया. कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर चीन के निर्मित सामानों के बहिष्कार की शपथ भी ली.

चीन के विरोध में किया प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गलवान घाटी पर चीन के किए गए गलत हरकत से सारा देश आक्रोशित है. देश के विभिन्न स्थानों पर चीन का विरोध हो रहा है, लोग पुतले फूंक रहे हैं. साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ ले रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की अगुवाई में सपा कार्यकर्ता नगर के छाया चौराहे पर इकट्ठा हुए और हाथों में चीन के विरोध में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.

चीनी सामान बहिष्कार करने की शपथ ली
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति के पुतले को गधे पर बैठाकर घुमाया और फिर पुतले को जला दिया. साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार करने की शपथ ली. प्रदर्शन के बीच सपाइयों ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी चीन के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहे हैं. वे सिर्फ 56 इंच के सीने की बात करते हैं, जबकि नेपाल जैसा पिद्दी सा देश भी हमें आंखें दिखा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details