बाराबंकीः जैदपुर विधानसभा सीट से सपा के वरिष्ठ नेता बेनी वर्मा अपने उम्मीदवार गौरव रावत को जिताने में कामयाब हो गए. सपा के गौरव रावत को 78172 वोट मिले तो भाजपा को 74002 वोट मिले. भाजपा के खाते में रही ये सीट जीतने से सपा खेमे में जबरदस्त उत्साह है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री बेनी प्रसाद का असर, जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ढेर - कांग्रेस नेता तनुज पूनिया
बराबंकी के जैदपुर विधानसभा सीट से सपा के गौरव रावत चुनाव जीतने में कामयाब रहे. वरिष्ठ सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा की राजनीतिक कुशलता के चलते बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ढेर हो गई.
वर्ष 2017 में कांग्रेस नेता तनुज पूनिया को हराकर भाजपा के उपेंद्र रावत ने इस सीट पर भगवा फहराया था. लेकिन उनके लोकसभा सांसद बन जाने से ये सीट खाली हो गई थी. भाजपा ने इस बार अम्बरीश रावत को अपना प्रत्याशी बनाया था. भाजपा ने इस सीट को बचाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया. बड़े ही संगठित ढंग से भाजपा ने ये चुनाव लड़ा. पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी ने जनसभा भी की. प्रदेश अध्यक्ष, स्वामी प्रसाद मौर्या, दारा सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओं ने भी जनसभाएं की. लेकिन अपनी सीट बचा नहीं सके.
पढ़ेंः-बाराबंकी पहुंचे डीजी ने सुनी लोगों की समस्याएं
बेनी प्रसाद वर्मा ने एक नए प्रत्याशी गौरव रावत को टिकट दिलाया. खास बात ये रही कि गौरव रावत के लिए कोई बड़ी जनसभा नहीं हुई. फिर भी सपा से गौरव रावत जीतने में कामयाब रहे. इसलिए ये बेनी वर्मा का ही जादू ही माना जा रहा है. बेनी वर्मा ने ये साबित कर दिया कि वे आज भी राजनीतिक कौशल रखते हैं. सपाइयों को इस जीत से मानो संजीवनी मिल गई हो. गौरव रावत ने इस जीत के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को श्रेय दिया है.