उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'योगी सरकार का बाराबंकी में टूटा दंभ' - बाराबंकी ताजा समाचार

यूपी के बाराबंकी में प्राइज मनी महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन महंगाई आसमान छू रही है.

भाजपा पर जमकर बरसे सपा अध्यक्ष.

By

Published : Nov 6, 2019, 11:09 PM IST

बाराबंकी:समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बुधवार को जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन महंगाई आसमान छू रही है. भाजपा जिस तरीके से पूरे देश के अंदर डरावना चेहरा पेश कर रही है, उससे निजात पाने के लिए हम सबको इकट्ठा होना होगा.

भाजपा सरकार में कानून नहीं
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बुधवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर बातची के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन महंगाई आसमान छू रही है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में कानून का राज नहीं है.

भाजपा पर जमकर बरसे सपा अध्यक्ष.
भाजपा ने बढ़ाई महंगाई
बाराबंकी में प्राइज मनी महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन महंगाई आसमान छू रही है.
जीत ने तोड़ा भाजपा का दम्भ और अहंकार
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जनता अब भाजपा के चेहरे को पहचान गई है. बाराबंकी के जैदपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत ने भाजपा का दम्भ और अहंकार तोड़ दिया है. बाराबंकी से परिवर्तन की शुरुआत हुई है. भाजपा सरकार में इस तरह के घोटाले हुए हैं.
अयोध्या फैसले पर बोले सपा अध्यक्ष
अयोध्या फैसले की बात पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि कोर्ट का फैसला सबको मानना चाहिए. देश में भाई चारा और शांति बनी रहनी चाहिए.

भाजपा जिस तरह का अपना डरावना चेहरा पेश कर रही है, उससे निजात पाने के लिए सबको एक होना होगा.
-नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details