बाराबंकी:जिले में दो दिन पहले रविवार को एक सेल्समैन से 3 लाख 65 हजार रुपये की हुई लूट का खुलासा हुआ है. इस मामले में सेल्समैन के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने सेल्समैन को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस पुछताछ में सेल्समैन ने अपना जुर्म मान लिया है. पुलिस ने निशानदेही पर रुपये बरामद कर और आरोपी सेल्समैन को जेल भेज दिया है.
दो दिन पहले हुई थी लूट
लखनऊ के डालीगंज स्थित सीड्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में दुर्गेश सिंह बतौर मुनीम काम करता था. कम्पनी की मालिक सोनल गुप्ता हैं जिनका होलसेल का काम है. रविवार को दुर्गेश बकाया रुपया वसूलने बाइक से निकला था. इस दौरान उसने मोहम्मदपुर खाला के संजय मौर्य बीज भंडार से 50 हजार रुपये, फतेहपुर में एक दुकान से 50 हजार रुपये और महमूदाबाद की दो दुकानों से दो लाख 65 हजार रुपये वसूले थे. शाम को वापस लौटते समय उसने फोन पर पुलिस को बताया कि उसके साथ लूट हो गई है. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.