बाराबंकी:जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज एक साधु ने अजीब धमकी देकर हड़कंप मचा दिया है. साधु ने कहा है कि 30 अगस्त तक उसकी मांग पूरी नहीं की जाती तो वह 1 सितम्बर को जिंदा समाधि ले लेंगे. इसके लिए बाकायदा साधु ने तैयारी भी शुरू कर दी है और अपनी अपनी कब्र भी खोद रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, राम सनेही घाट तहसील के भवनियपुर मजरे किठैया गांव रामजानकी का एक मठ है. इसी मठ में महात्मा मुकुंद पुरी पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. मठ की तमाम भूमि आसपास के 4-5 गांवों में है. मुकुंद आरोप है कि महंत राजेश्वर पुरी चेला चैतनयपुरी ने मुकुंदपुरी के हक में वर्ष 2003 में एक पंजीकृत वसीयतनामा किया था. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने मठ की जमीन का फर्जी ढंग से बैनामा करा लिया. जिसका वाद विचाराधीन है. बावजूद इसके विपक्षी लोग उस भूमि में जबरन दखलंदाजी कर परेशान करते हैं. साल 2016 से वह इसकी पैरवी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-बसपा नेता शकील अहमद कुरैशी का मीट प्लांट किया सील, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?