बाराबंकीःराजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस नेता ने उत्तरप्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने को डबल इंजन की सरकार बताने वाली भाजपा का एक इंजन आगामी 10 मार्च को सीज हो जाएगा और दूसरा इंजन 2024 में सीज होगा.
सचिन पायलट सोमवार को जैदपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पूनिया के समर्थन में जैदपुर कस्बे में बोल रहे थे. पायलट ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जिस तरह घमंड की राजनीति, आक्रमण की राजनीति हो रही है उससे ऊबकर प्रदेश की जनता बदलाव की तरफ चल पड़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में अगर यूपी की योगी सरकार के खिलाफ किसी ने जन आंदोलन खड़ा किया है तो वो है कांग्रेस पार्टी. सपा और बसपा कहीं नही दिखे.
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा यूपी में हमसे बड़े दल हो सकते हैं, लेकिन इन दलों ने न तो कोई धरना किया, न प्रदर्शन, न किसी गरीब, किसान, महिला और दलित की ही आवाज उठाई. पौने पांच वर्षों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया. 18 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेल जाना पड़ा. कांग्रेस ने सरकार की नींद उड़ाई है. सरकार का जाना तय है. ने कहा कि डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, महंगाई चरम पर है, कोरोना काल मे लोग बेरोजगार हो गए. उद्योग धंधे चौपट हो गए बावजूद इसके यूपी की सरकार और पुलिस कानून की सीमाएं लांघ कर काम करती है.