बाराबंकी:डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित है. प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि आरोपी डॉक्टर और एएनएम को निलंबित किया जाए. काफी देर बाद मौके पर पहुंचे एसीएमओ और पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी देते सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह.
जानिए क्या है पूरा मामला
कोठी थाना क्षेत्र के कलापुर गांव की रहने वाली नसरीन को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन गुरुवार को सीएचसी सिद्धौर लेकर गए थे. गर्भवती नसरीन को देखकर डॉक्टरों ने खून में हीमोग्लोबिन कम होने की बात बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन परिजन जिला अस्पताल नहीं ले गए और देर रात फिर सीएचसी पहुंच गए. मजबूरन डॉक्टरों ने नसरीन को भर्ती कर लिया.
रात में ही नसरीन ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन रात 3 बजे उसकी तबियत खराब हो गई. परिजनों का आरोप है कि बार-बार बुलाने के बाद भी न तो डॉक्टर यूसुफ खान मरीज को देखने आए और न ही एएनएम. लिहाजा नसरीन की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बाराबंकी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे
मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में आ गए. मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई. काफी देर बाद सीएचसी पर पहुंचे एसीएमओ डॉ. धूसिया ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.