बाराबंकी:कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पेंटिंग बनाई. इसी क्रम में रामसनेहीघाट में भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पेंटिंग बनाई गई, जिसकी क्षेत्र के नागरिकों ने सराहना की.
बाराबंकी में पेंटिंग बनाकर RSS कार्यकर्ताओं ने कोरोना के प्रति फैलाई जागरूकता
बाराबंकी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना का चित्र बनाया. साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक इंद्रपाल ने चित्र बनाने वालों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
कोरोना के खिलाफ बनाई गई पेंटिंग
जिला प्रचारक इंद्रपाल ने कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मेन चौराहे पर कोरोना का चित्र बनाया. इसमें मुख्य रूप से संजय, विवेक, शरद, शुभम साहू आदि कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रेरणादायक चित्र बनाया, जिसमें चित्र बनाने वाले लोगों को अंग वस्त्र देकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक इंद्रपाल ने सम्मानित किया.