उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क नामांकन करने आए लोगों से वसूला गया 1600 रु. जुर्माना - बाराबंकी खबर

बाराबंकी जिले के रामनगर विकासखंड में 15 अप्रैल नामांकन का अंतिम दिन है. चतरा अधिकारी दिनेश कुमार दुबे, कोतवाल रामचंदर सरोज, तहसीलदार रामदेव निषाद ने कोविंड-19 को ध्यान में रखते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नामांकन करवाया. बिना मास्क नामांकन करने आए कई लोगों से कोतवाल रामचंद्र सरोज ने ₹1600 रुपए जुर्माना भी जमा करवाए.

रामनगर विकासखंड में 15 अप्रैल नामांकन का अंतिम दिन
रामनगर विकासखंड में 15 अप्रैल नामांकन का अंतिम दिन

By

Published : Apr 15, 2021, 5:27 PM IST

बाराबंकी :देश में कोरोना का कहर बदस्तुर जारी है. दूसरी तरफ प्रदेश में पंचायत चुनाव भी चल रहा है. वहीं जिले के रामनगर विकासखंड में आज नामांकन का अंतिम दिन है. चतरा अधिकारी दिनेश कुमार दुबे, कोतवाल रामचंदर सरोज तहसीलदार रामदेव निषाद ने कोविंड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नामांकन करवाया. नामांकन करने आए बिना मास्क के लोगों को कोतवाल रामचंद्र सरोज ने कई लोगों से ₹1600 रुपए जुर्माना जमा कराए.

इसे भी पढे़ं- चुनाव प्रचार के दौरान हुआ खूनी संघर्ष, चार लोग घायल

बिना मास्क के लोगों से 1600 जुर्माना

कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रशासन सक्रिय है, इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी है. वहीं लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने पाए, इसके लिए लोगों को कतार में लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए नामांकन कराया गया. रामनगर ब्लॉक में नामांकन के अंतिम दिन प्रशासन काफी सख्त दिया दिया. बिना मास्क नामांकन करने आए लोगों से 1600 रुपए जुर्माना भी वसूले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details