उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: क्रिसमस त्योहार की धूम, दिया प्रेम और भाईचारे का संदेश

etv bharat
बाराबंकी में क्रिसमस त्योहार की धूम, दिया प्रेम और भाईचारे का संदेश

By

Published : Dec 25, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 3:06 PM IST

09:43 December 25

देश-विदेश में धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्याहोर मनाया जा रहा है. इसी को लेकर बाराबंकी के कई स्कूलों में क्रिसमस ट्री सजाया और केक काटकर लोगों ने क्रिसमस का त्योहार मनाया.

बाराबंकी : जिले के रॉयल ब्लू पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गिरजाघरों में जहां प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस पर तमाम कार्यक्रम हुए. वहीं कई स्कूलों में इस त्योहार की जमकर धूम भी रही. इस मौके पर लोगों ने क्रिसमस ट्री सजाया और केक काटकर खुशियां मनाई. वहीं सेंटा क्लॉज ने लोगों को टॉफी और उपहार भी बांटे.

नगर के सेंट एंथोनी और आनंद भवन समेत कई स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शिक्षिकाओं ने प्रभु ईसा मसीह के बताए रास्ते पर चलने के लिए न केवल लोगों से अपील की, बल्कि खुद भी आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ रहने की शपथ ली.

कार्यक्रम के जरिए लोगों ने प्रभु ईसा मसीह के बताए रास्ते प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी को पत्थर मारने से पहले अपनी गलतियों पर गौर करें और विचार करें कि ये पत्थर उन पर पड़ता तो क्या होता. अगर लोग इस भावना को सोच लें तो शायद दूसरा पत्थर न उठाएं. लोग जब इस भावना से काम करेंगे, तभी इस देश को विकास के पथ पर आगे ले जा सकते हैं.

पढ़ें: महिलाएं आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे में हों पारांगत: महिला आयोग सदस्य कुमुद

Last Updated : Dec 25, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details