उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

"पीएम स्वनिधि योजना" रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के लिए बनी वरदान

बाराबंकी में कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते अपने धंधे को खो चुके रेहड़ी-पटरी दुकानदार अब फिर से अपने कारोबार को पटरी पर ला सकेंगे. इसके लिए 'पीएम स्वनिधि योजना' इनके लिए वरदान बन कर आई है.

road-shopkeepers in barabanki
लॉकडाउन के चलते दुकानदारों धंधा चौपट हो गया है

By

Published : Jul 21, 2020, 12:43 AM IST

बाराबंकी: जिले में करीब साढ़े आठ सौ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिलेगा. योजना के तहत दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा, जिसे 946 रुपये की 12 आसान किस्तों में अदा किया जा सकता है. जिला नगरीय विकास अभिकरण यानी डूडा ने योजना को अमलीजामा देना शुरू कर दिया है. योजना का लाभ लेने के लिए करीब सौ आवेदन विभाग को प्राप्त हो चुके हैं.

कोरोना संकट में लगाए गए लॉकडाउन से दिहाड़ी मजदूरों और पटरी, गुमटी दुकानदारों को खासा नुकसान हुआ है. रेहड़ी पटरी दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है. इनके धंधे को फिर से शुरू करने में मदद के लिए "पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि" यानी पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है.

क्या है पीएम स्वनिधि योजना

इस योजना के तहत पटरी-गुमटी वालों को दस हजार रुपये तक लोन मुहैया कराए जाएंगे. इस योजना से जिले के करीब 850 रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को लाभ मिलने की उम्मीद है. लोन की किस्तों को समय से चुकाने या समय से पहले अदा कर देने पर लाभार्थी को 7 फीसदी सालाना ब्याज में सब्सिडी भी दी जाएगी. इस लोन को 946 रुपये प्रति माह की 12 किस्तों में अदा किया जा सकेगा.

कैसे मिलेगा लाभ

इस योजना के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण को नोडल बनाया गया है. जिले की सभी 12 नगर पंचायतों और एक नगर पालिका में सर्वे कराया गया है. योजना के तहत लोन का लाभ लेने वालों का उनकी नगर पंचायत या नगर पालिका में पंजीकरण अनिवार्य है. इसके लिए नगर पालिका या नगर पंचायत द्वारा दुकानदार को सर्टिफिकेट जारी करेगा इन्ही को योजना का लाभ मिल सकेगा. ऋण के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी प्रकार से आवेदन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details