बाराबंकी:प्रदेश में तेज गति और ओवरटेकिंग के चलते सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. अच्छी सड़कें होने से और बेहतर गाड़ी के कारण लोग गति पर नियंत्रण नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. भारत में हर एक मिनट पर कहीं न कहीं एक सड़क दुर्घटना जरूर होती है. इससे बचने के लिए हमें स्वयं सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े की मानें तो दुनिया भर में हर 23 सेकंड में किसी एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो जाती है. अकेले भारत का आंकड़ा देखने पर पता चलता है कि हर एक मिनट पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति अपनी जान गंवा रहा है. रोड एक्सीडेंट के दौरान सर्वाधिक नुकसान युवा आबादी का हो रहा है. ज्यादातर मरने वालों में युवा शामिल है.
- बाराबंकी में पिछले छह महीने में लगभग 200 मौतें सड़क दुर्घटना में हुई है.
- प्रत्येक दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना से किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो रही है.
- विश्व भर में सड़क दुर्घटना से मरने वालों में प्रत्येक नौवां व्यक्ति भारतीय होता है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो 2016 में 13.5 लाख लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं.
- 2013 में यह आंकड़ा 12.5 लाख था जो 2016 में बढ़कर 13.5 लाख हो गया.
भारत में सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपने आंकड़े में कहा है कि-
- 2016 में 1.51 लाख लोग सड़क दुर्घटना में मरे थे.
- 2017 सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 1.46 लाख रिकॉर्ड हुई है.