उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस पलटी, 2 की मौत, 24 घायल - लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर सड़क हादसा

यूपी के बाराबंकी में बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस हादसे का शिकार हो गई. रविवार सुबह हुए इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस हादसे का हुई शिकार.

By

Published : Sep 15, 2019, 12:12 PM IST

बाराबंकी: रविवार सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो मुसाफिरों की मौत हो गई, जबकि लगभग 24 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची रामसनेही घाट थाने की पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचाया.

बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस हादसे का हुई शिकार.

वहीं गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. घायलों में ज्यादातर बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं.

जानें कैसे हुआ हादसा

  • लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रविवार की सुबह सड़क हादसा हो गया.
  • बिहार से दिल्ली वाया लखनऊ जा रही वॉल्वो बस हादसे का शिकार हो गई.
  • जैसे ही बस लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर थाना रामसनेही घाट के दरियाबाद ओवरब्रिज के पार हुई तभी अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • इस हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए.
  • हादसे में एक यात्री की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
  • सूचना पर पहुंची रामसनेही घाट थाने की पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • गम्भीर रूप से घायल सात यात्रियों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: शव दफनाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, पुलिस ने कराया समझौता

ABOUT THE AUTHOR

...view details