बाराबंकी:कोतवाली टिकैतनगर के बदोसराय बाईपास मार्ग पर बुधवार को एक कार पलटने से कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग दुर्घटनास्थल से फरार हो गए. मृतक की पत्नी ने अन्य तीनों युवकों पर पति की हत्या कर शव को कार में छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.
कोतवाली टिकैतनगर के बदोसराय बाईपास मार्ग स्थित आरा मशीन के बगल में बुधवार दोपहर अचानक एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार चार युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर जब तक दुर्घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, उस समय कार में पीछे वाली सीट पर केवल मृतक युवक का शव ही पड़ा हुआ था. अन्य युवकों का कोई अता-पता नहीं था.