बाराबंकी: सूबे में विधानसभा की13 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं काग्रेस की तरफ से उपचुनाव की बागडोर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाली है. जहां-जहां उपचुनाव होने हैं, वहां कांग्रेस विधानसभा प्रभारी पहुंचकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
विधानसभा प्रभारी आरके चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिले की जैदपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया के पुत्र तनुज पूनिया को बनाया गया है. जिसको लेकर रविवार को जैदपुर विधानसभा प्रभारी आरके चौधरी ने जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
पढ़ें:बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार
- जैदपुर विधानसभा पर उपचुनाव होना है
- भाजपा विधायक उपेंद्र सिंह रावत के लोकसभा सांसद बन जाने से खाली हुई है सीट.
- कांग्रेस ने तनुज पुनिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- कांग्रेस ने जैदपुर विधानसभा के लिए आरके चौधरी को प्रभारी बनाया है.
- रविवार को आरके चौधरी ने जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बनाई.
जैदपुर विधानसभा के प्रभारी आरके चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत कर बताया कि जैदपुर विधानसभा सीट की तैयारियों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के खास-खास लोग बुलाए गए थे. हर कार्यकर्ता की क्या भूमिका होगी, उस पर चर्चा की गई. हर हालात में ये चुनाव हमको जीतना है. 13 सीटों पर उपचुनाव यूपी में हो रहे हैं, हमारा प्रयास रहेगा की सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत हो.