उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः परिषदीय स्कूलों में जलभराव और गंदगी बीमारियों को दे रही दावत - मच्छर जनित रोग

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित परिषदीय स्कूलों में अक्सर जलभराव रहता है. जिससे मच्छरों से होने वाली बिमारी के चलते अक्सर बच्चे बीमार हो जाते हैं. शिक्षक भी इस समस्या से परेशान हैं.

परिषदीय स्कूलों में मच्छरजनित रोगों का है खतरा.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:26 AM IST

बाराबंकीः गंदगी और जलभराव के चलते बीते एक पखवारे से बाराबंकी के कई गांवों में बीमारी फैलने के बावजूद भी शिक्षा विभाग ने सबक नहीं लिया है. गंदगी और जलभराव से जिले के कई गांवों में मच्छर जनित रोगों का प्रकोप फैला है. बड़ेल स्थित परिषदीय स्कूलों में अक्सर जलभराव रहता है. मच्छरजनित रोगों के चलते बच्चे अक्सर बीमार हो जाते हैं.

परिषदीय स्कूलों में मच्छरजनित रोगों का है खतरा.

इसे भी पढ़े- मुरादाबाद: मच्छरों के लिए ऐशगाह बना जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय

मच्छरजनित रोगों का है खतरा

  • मामला बड़ेल के परिषदीय विद्यालय का है.
  • परिसर में दो प्राथमिक और एक जूनियर स्कूल हैं.
  • इसी परिसर में ब्लॉक संसाधन केंद्र और खण्ड शिक्षाधिकारी का कार्यालय भी है.
  • परिसर में जरा सी बरसात में पानी भर जाता है.
  • बच्चे इसी में होकर आते जाते हैं और उसी के बगल बैठकर पढ़ाई करते हैं.
  • जलभराव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.

इसे भी पढ़े- लखनऊ के विभूति नगर थाने में पाया गया मच्छरों का लार्वा, स्वास्थ्य विभाग ने दिया नोटिस

कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस समय मच्छरजनित बीमारियां फैल रही हैं अगर ये बीमारियां यहां फैल गईं तो सभी क्या करेंगे.
-बबली सिंह , शिक्षिका

स्वास्थ्य विभाग समय समय पर अभियान चलाकर इन मच्छरजनित रोगों से बचाव के तमाम दिशा निर्देश जारी करता है. जलभराव न होने देने की हिदायतें देता है लेकिन जिम्मेदार ही गैरजिम्मेदार बने हैं.

-रमेश चन्द्रा , सीएमओ


विभाग के पास साफ सफाई के लिए बजट नहीं है. हम सीओ को इस बाबत पत्र लिखेगे और नगर निगम से यहां साफ-सफाई के लिए अनुरोध करेंगे.
-रुद्र प्रताप यादव , खण्ड शिक्षाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details