बाराबंकी: पेंशनर्स डे पर जिले में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि उन्हें तीर्थाटन के लिए भी आर्थिक मदद की जाए.
- हर वर्ष 17 दिसम्बर को पेंशनर्स डे मनाया जाता है.
- पेंशनर्स डे पर कलेक्ट्रेट के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- कार्यक्रम में जिले के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
- कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी तमाम समस्याएं रखी.
- सरकार से उन्होंने मांग की कि उन्हें तीर्थाटन के लिए महीने की पेंशन के बराबर आर्थिक मदद की जाए.
- कार्यक्रम में कोषागार कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
क्यों मनाया जाता है पेंशनर्स डे
- रक्षा मंत्रालय के तत्कालीन वित्त अधिकारी डीएस नाकारा वर्ष 1972 में रिटायर हुए थे.
- अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
- मजबूरन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की.
- 17 दिसंबर 1982 के दिन कोर्ट ने पेंशनरों के पक्ष में फैसला सुनाया.
- तब से हर वर्ष पेंशनर्स डे 17 दिसंबर को मनाया जाता है.