बाराबंकी: संसाधनों की कमी के बावजूद भी तमाम किसान ऐसे हैं, जो अपने शोध कार्यों से कृषि उत्पादन बढ़ाने में सहयोग कर देश की आय बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग ऐसे किसानों को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित करता है, जिससे वह नए-नए शोध कार्य करना जारी रखे.
बाराबंकी: शोध कार्य में लगे किसानों का हुआ सम्मान - कृषि समाचार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कृषि उत्पादन को बढ़ाने में सहयोग देने के लिए तमाम किसान बिना संसाधनों के शोध कार्य में योगदान दे रहे हैं. इसी क्रम में कृषि विभाग ने 24 किसानों को शोध शाखा द्वारा सम्मानित किया.
![बाराबंकी: शोध कार्य में लगे किसानों का हुआ सम्मान etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6106555-thumbnail-3x2-i.jpg)
कृषि विभाग ने किसानों को किया सम्मानित.
कृषि विभाग ने किसानों को किया सम्मानित.
यही नहीं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उनको पुरुस्कृत भी किया जाता है. तमाम किसान ऐसे हैं, जो कम संसाधन होने के बावजूद खेती में नए-नए प्रयोग कर मिसाल कायम कर रहे हैं. ये किसान अपना शोध जारी रखें, इसलिए इनके मनोबल को बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित भी किया जाता है. इसी क्रम में जिले के 24 किसानों को सम्मानित किया गया है.