उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शोध कार्य में लगे किसानों का हुआ सम्मान - कृषि समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कृषि उत्पादन को बढ़ाने में सहयोग देने के लिए तमाम किसान बिना संसाधनों के शोध कार्य में योगदान दे रहे हैं. इसी क्रम में कृषि विभाग ने 24 किसानों को शोध शाखा द्वारा सम्मानित किया.

etv bharat
कृषि विभाग ने किसानों को किया सम्मानित.

By

Published : Feb 18, 2020, 7:54 AM IST

बाराबंकी: संसाधनों की कमी के बावजूद भी तमाम किसान ऐसे हैं, जो अपने शोध कार्यों से कृषि उत्पादन बढ़ाने में सहयोग कर देश की आय बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग ऐसे किसानों को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित करता है, जिससे वह नए-नए शोध कार्य करना जारी रखे.

कृषि विभाग ने किसानों को किया सम्मानित.
दरअसल, सोमवार को जिले में 24 किसानों को कृषि विभाग की शोध शाखा द्वारा सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का उद्देश्य है कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जाए और वार्षिक वृद्धि दर को बनाए रखा जाए. इस योजना के तहत गेहूं, धान, मोटे अनाज, दलहन और तिलहन के लिए प्रमाणित बीजों की उपलब्धता, उत्पादन और किसानों को प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाती है.

यही नहीं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उनको पुरुस्कृत भी किया जाता है. तमाम किसान ऐसे हैं, जो कम संसाधन होने के बावजूद खेती में नए-नए प्रयोग कर मिसाल कायम कर रहे हैं. ये किसान अपना शोध जारी रखें, इसलिए इनके मनोबल को बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित भी किया जाता है. इसी क्रम में जिले के 24 किसानों को सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details