बाराबंकी:भारत समेत कई देशों में स्थापित शक्तिपीठों के जीर्णोद्धार के लिए अब तक की सबसे बड़ी आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन होने जा रहा है. यात्रा को " मूल से परम की यात्रा " नाम दिया गया है. महासंकल्प फाउंडेशन ने इसके लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत की है.
भारत समेत कई देशों में स्थापित शक्तिपीठों के होंगे जीर्णोद्धार. शक्तिपीठों के जीर्णोद्धार के लिए सबसे बड़ी यात्रा का आयोजन-
भारत समेत कई देशों में 51 शक्तिपीठ स्थापित है, जिनमे से तमाम शक्तिपीठों का वर्षों से जीर्णोद्धार नही हुआ है. इसके लिए वृंदावन स्थित महासंकल्प फाउंडेशन ने इन शक्तिपीठों के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है. पूज्य गुरुदेव श्री शरमेश्वरानंद भैरव जी महाराज और देवी महेश्वरी जी इन शक्तिपीठों पर भागवत कथा करेंगे. फाउंडेशन ने इसके लिए जनजागरण अभियान शुरू किया है.
जनजागरण के बाद निकलेगी यात्रा-
मंगलवार को जिले में वृंदावन से पूज्य गुरुदेव श्री शरवेश्वरानंद भैरव जी महाराज और पूज्या देवी महेश्वरी जी लोगों को इस आध्यात्मिक यात्रा के महत्व पर अपना आशीर्वचन देंगे. वहीं जनजागरण अभियान के बाद एक संकल्प यात्रा निकाली जाएगी.