उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, एसडीएम ने ग्राम समाज की जमीन को किया चिह्नित

बाराबंकी जिले के नगर पंचायत टिकैतनगर में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ग्राम समाज जमीन मिली जिसकी एसडीएम ने पैमाइश करके चिह्नित कर लिया.

etv bharat
शिकायतकर्ता विष्णु जोशी

By

Published : May 28, 2022, 6:31 PM IST

बाराबंकी : जिले के टिकैतनगर नगर पंचायत में एसडीएम प्रिया सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान पाया गया कि नगर पंचायत कार्यालय के पास जिस जमीन में प्लाटिंग हो रही है. वह ग्राम समाज की जमीन है. प्लाटिंग के दौरान ग्राम समाज की जमीन मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. एसडीएम के द्वारा पैमाइश कराई गई और इसमें रोड से 17 मीटर जमीन कटहरी बाग में निकली गई जिस पर एसडीएम ने तुरंत चिह्नित कराया और प्लाटिंग करने वालों को नोटिस दे दी.

शिकायतकर्ता विष्णु जोशी

इसी मुद्दे पर शिकायतकर्ता विष्णु जोशी ने ईटीवी संवाददाता से बातचीत की. उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी. इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी. एसडीएम ने इस जमीन को नापकर चिह्नांकन करा दिया है. जल्द ही ग्राम समाज पर बने अतिक्रमण को प्रशासन तोड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details