बाराबंकी:जिले में साल 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आई है. इस साल पिछले साल की अपेक्षा बलात्कार की घटनाएं आधी हुई हैं. वहीं बहला-फुसलाकर महिलाओं के साथ यौन शोषण अपराधों में भी मामूली कमी दर्ज की गई है. घरेलू हिंसा की घटनाओं में भी कमी आई है.
बाराबंकीः महिलाओं के साथ हिंसा में आई कमी - बलात्कार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आ रही है. वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 में महिलाओं के प्रति अपराध कम हुए हैं.
आंकड़ों हुए आधे
2019 में अब तक पुलिस द्वारा बलात्कार से संबंधित 28 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले साल 2018 में यह आंकड़ा 59 था. एबडक्शन से संबंधित पिछले साल 176 मामले पंजीकृत हुए थे. वहीं इस साल 170 मामले अब तक दर्ज किए गए है. 2018 में घरेलू हिंसा के कुल 302 मामले संज्ञान में आए थे. वहीं इस साल अब तक 274 मामले पंजीकृत हुए हैं. जिले में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में चैन स्नैचिंग भी एक बड़ा अपराध है.
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी का कारण एंटी रोमियो स्क्वायड है. लगातार शोहदों को दंडित किए जाने के कारण अपराधों में कमी आई है. घरेलू हिंसा में पुलिस विभाग का परिवार परामर्श केंद्र कारगर साबित हो रहा है. परिवार टूटने से बचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हम और बेहतरी का प्रयास करेंगे, जिससे महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं कम हों.