उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी से मुंबई ले जाकर किशोरी का धर्म परिवर्तन कर करना चाह रहा था शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - raping girl and converting her religion

बाराबंकी में एक किशोरी का दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से किशोरी को बुर्का पहने हिरासत में ले लिया. साथ ही आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बाराबंकी में
बाराबंकी में

By

Published : May 24, 2023, 9:54 PM IST

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. यहां एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा एक किशोरी को बहला फुसलाकर मुंबई ले जाकर धर्मपरिवर्तन कर निकाह कराने की कोशिश की जा रही थी. साथ ही आरोपी युवक ने किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बुर्का भी पहना रखा था. बाराबंकी कचहरी में संदेह के आधार पर लोगों ने आरोपी युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी मंगलवार को अपने बाबा को भोजन देने के लिए निकली थी. लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने घर मे जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि किशोरी की मां के जेवर भी गायब हैं. किशोरी की मां का निधन हो चुका है.

इसी दौरान शाम को परिजनों को किसी ने बताया कि फैजान नाम का युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर बाराबंकी ले आया. यहां से वह किशोरी को मुंबई ले जाने की फिराक में था. परिजन तुरंत बाराबंकी कचहरी पहुंच गए. यहां आरोपी एजाज ने किशोरी की पहचान छिपाने के लिए उसे बुर्का पहना दिया था. इसके साथ ही किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवा कर उसमें जन्मतिथि को भी बदलवा दिया था.

किशोरी ने बताया कि वह एजाज के कहने पर अपनी मां के जेवर ले आई थी. जिसे एजाज ने बेच दिया है. किशोरी ने बताया कि एजाज उसका धर्म परिवर्तन करके मुंबई में शादी करने की बात कही थी. इसके अलावा उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया है. आरोपी ने कहा कि किसी से बताने पर उसके घर वालों को जान से मार देंगे.

हैदरगढ़ कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने किशोरी द्वारा लाए गए जेवरात को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं- 'लव जिहाद' के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरिफ से अभय बनकर रची थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details