बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. यहां एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा एक किशोरी को बहला फुसलाकर मुंबई ले जाकर धर्मपरिवर्तन कर निकाह कराने की कोशिश की जा रही थी. साथ ही आरोपी युवक ने किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बुर्का भी पहना रखा था. बाराबंकी कचहरी में संदेह के आधार पर लोगों ने आरोपी युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी मंगलवार को अपने बाबा को भोजन देने के लिए निकली थी. लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने घर मे जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि किशोरी की मां के जेवर भी गायब हैं. किशोरी की मां का निधन हो चुका है.
इसी दौरान शाम को परिजनों को किसी ने बताया कि फैजान नाम का युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर बाराबंकी ले आया. यहां से वह किशोरी को मुंबई ले जाने की फिराक में था. परिजन तुरंत बाराबंकी कचहरी पहुंच गए. यहां आरोपी एजाज ने किशोरी की पहचान छिपाने के लिए उसे बुर्का पहना दिया था. इसके साथ ही किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवा कर उसमें जन्मतिथि को भी बदलवा दिया था.