उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पारिवारिक कलह को बता रही वजह - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती 6 जनवरी को एलएलबी की छात्रा दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगा ली. मृतका की मां का आरोप है कि आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया.

आकाश तोमर , पुलिस कप्तान
आकाश तोमर , पुलिस कप्तान

By

Published : Jan 8, 2020, 4:25 PM IST

बाराबंकी: जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे प्रताड़ित किया था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की. जबकि पुलिस इस घटना की वजह पारिवारिक कलह को बता रही है. इस मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.

जानकारी देते एसपी आकाश तोमर.
परिवार ने लगाया दुष्कर्म का आरोपजहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एलएलबी की छात्रा ने 6 जनवरी को संदिगध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के मुताबिक उस वक्त मृतका के पिता ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया था. 24 घण्टे बाद मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था और आरोपी धमकी दे रहे थे. इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां की तहरीर के बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस कप्तान के मुताबिक जांच में निकलकर आया कि मृतका ने आत्महत्या पारिवारिक कलह के चलते की है.


फंदे से लटका मिला छात्रा का शव
टिकैतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती जहांगीराबाद के एक गांव में अपनी मौसी के घर रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार सुबह छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला था. उस दिन पिता ने किसी के खिलाफ कोई भी संदेह जाहिर नहीं किया था लेकिन 24 घण्टे बाद मृतका की मां ने तहरीर देकर मामले को दूसरा रूप दे दिया है.


जानिए क्या था पूरा मामला
छात्रा की मां ने बीती 2 दिसम्बर को शिव पलटन और लेखपाल शिवकुमार के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म का केस शहर कोतवाली में दर्ज कराया था. आरोप था कि कॉलेज से लौटते समय दोनों युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस के मुताबिक युवकों का मृतका की मां से पैसों को लेकर विवाद था. पैसे न देने पर युवकों ने मृतका की मां के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उसके एक महीने बाद मृतका की मां ने युवकों के खिलाफ अदालत से 156 (3) के तहत धारा 376 का क्रॉस केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो उन युवकों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला और न ही मेडिकल रिपोर्ट में कोई पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी, लेकिन अब मामले को रीओपन किया गया है. पुलिस कप्तान ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: रामसनेहीघाट में हुई हत्या में शामिल इनोवा कार टिकैतनगर से बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details