उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः 40 वर्षों से सेवा कर रहा है श्री राम वन कुटीर आश्रम, अंग्रेज भी आते हैं आश्रम में सेवा देने - special story

बाराबंकी जिले के श्री राम वन कुटीर आश्रम में पिछले 40 वर्षों से असहाय और गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत वर्ष 1981 में स्वामी रामदास जी महाराज के द्वारा की गई थी.

etv bharat
चालीस वर्षों से असहाय लोगों की सेवा कर रहा है आश्रम

By

Published : Jan 16, 2020, 5:35 PM IST

बाराबंकी: जिले के हंडियाकोल स्थित श्री राम वन कुटीर पिछले 40 वर्षों से दीन दुखियों और गरीबों की जिंदगी को रोशन कर रहा है. श्री राम वन कुटीर बाराबंकी मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर है. पहले इसे हंडियाकोल का जंगल कहा जाता था. बसन्त मास की पंचमी से दस दिन पहले यहां सेवाभाव का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. देश-प्रदेश से लोग यहां अपनी आंखों की रोशनी ठीक करवाने आते हैं.

चालीस वर्षों से असहाय लोगों की सेवा कर रहा है आश्रम

आश्रम में लगभग एक लाख आंखों के हुए सफल ऑपरेशन
साल 1981 में यहां स्वामी रामदास जी महाराज ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प की शुरुआत की थी, जिसको अब स्वामी रामज्ञान दास जी आगे बढ़ा रहे हैं. यहां लगभग एक लाख आंखों के सफल ऑपरेशन हो चुके हैं. इसके साथ ही यहां कई गंभीर बीमारियों को भी दूर किया जाता है.

ये भी पढ़ें: योगी मंत्री ने कहा, 'यूपी में गड्ढा मुक्त हुईं सड़कें', शिवपाल ने किया खारिज

मरीजों की देख-रेख के लिए हर इंतजाम होते हैं मुफ्त
इस पुनीत कार्य में देश विदेश के नामी डॉक्टर आकर सेवा देना अपना सौभाग्य मानते हैं. यही नहीं देश के कई इलाकों से सेवादार आकर इन दिन दुखियों और गरीबों की सेवा कर अपने को धन्य मानते हैं. हर वर्ष 10 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में मरीज अपनी पीड़ा लेकर आते हैं और ठीक होकर जाते हैं. आश्रम में उनके लिए खाने-पीने के इंतजाम के साथ-साथ बैठने, सोने तक का पूरा प्रबंध मुफ्त में किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details