बाराबंकी: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया के नेतृत्व में हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को बाराबंकी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौन धरना किया. इस मौके पर पीएल पुनिया ने कहा कि पूरे मामले में जिलाधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध रही है. लेकिन सजा केवल पुलिस कप्तान को मिली. घटना की जिम्मेदारी से जिलाधिकारी बच नहीं सकते. उन्होंने का कि जिलाधिकारी को हटाए बिना पीड़ित परिवार को न्याय मिलना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक दरिंदगी की शिकार हाथरस की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता. कांग्रेस पार्टी गांधीवादी रास्ते पर चलकर न्याय की आवाज उठाती रहेगी.
डीएम को हटाए बिना हाथरस कांड में न्याय मिलना संभव नहीं- पीएल पुनिया
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस कांड के विरोध में गांधी भवन में धरना प्रदर्श किया. पीएल पुनिया ने कहा कि जब तक दरिंदगी की शिकार हाथरस की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता. कांग्रेस पार्टी गांधीवादी रास्ते पर चलकर न्याय की आवाज उठाती रहेगी.
कांग्रेसियों ने गांधी भवन में एक दिवसीय धरना दिया
हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गांधी भवन में एक दिवसीय धरना दिया. कांग्रेसियों ने मांग की कि हाथरस के जिलाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले पीएल पुनिया ने कहा कि हाथरस की दुखद घटना में उत्तर प्रदेश सरकार तथा प्रशासन के दावे आधारहीन हैं. घटना के तुरंत बाद पीड़िता का मेडिकल न कराना और परिवार की अनुमति के बिना संस्कार रहित दाह संस्कार किया जाना दर्शाता है कि साक्ष्यों के साथ लीपापोती की गई है. इस देश का कानून पीड़िता के डाईंग डिक्लेरेशन को नकार नहीं सकता. मौत के पहले पीड़िता का कुबूलनामा साबित करता है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक दरिंदगी की शिकार हाथरस की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता वह गांधीवादी रास्ते पर चलकर न्याय की आवाज उठाते रहेंगे.