बाराबंकी: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए बाराबंकी स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को दो वेंटिलेटर देने की घोषणा की है. इन वेंटिलेटर की कीमत करीब दस लाख रुपये है.
राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया अपनी निधि से बाराबंकी को दिए दो वेंटिलेटर - राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपनी निधि से बाराबंकी को दिए दो वेंटिलेटर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बाराबंकी स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को दो वेंटिलेटर देने की घोषणा की है.
कोरोना संकट से निपटने के लिए हर कोई अपना अपना सहयोग दे रहा है. डॉक्टर्स और नर्सेज अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं. हर कोई विपदा की इस घड़ी में एक दूसरे का सहयोग कर रहा है. कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में कोई कमी न रहे, इसके लिए सरकारे जुटी है. जन प्रतिनिधि भी इस मामले में पीछे नही हैं.
हर कोई अपने स्तर से मदद कर रहा है. बीते दिनों जहां भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपये के साथ-साथ अपने वेतन से एक लाख रुपये दिए हैं, वही अब कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने दस लाख रुपये कीमत के दो वेंटिलेटर देने की घोषणा की है.