उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सांसद प्रियंका रावत ने टिकट को लेकर राजनाथ से की मांग - लोकसभा चुनाव 2019

बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने शक्ति प्रदर्शन किया. प्रियंका रावत ने उनसे अपनी दोबारा दावेदारी को लेकर बात की. बातचीत के बाद राजनाथ सिंह ने दोबारा टिकट के लिए आश्वासन दिया है.

प्रियंका रावत ने किया शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Mar 24, 2019, 7:31 PM IST

लखनऊ:बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दोबारा टिकट के लिए मांग की. दरअसल बाराबंकी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर रहस्य बना हुआ है.

जानकारी देती बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत

चर्चा है कि सांसद प्रियंका रावत का टिकट कट सकता है. इसे लेकर रविवार सुबह 10:30 बजे से ही बाराबंकी सांसद लखनऊ एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के साथ पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह के सम्मान में नारे भी लगाए.
वहीं जैसे ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला मुख्य गेट पर पहुंचा, सांसद प्रियंका रावत ने उनसे अपनी दोबारा दावेदारी को लेकर बात की. सांसद प्रियंका रावत की पूरी बात सुनने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोबारा टिकट के लिए आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details