उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की बातों को उन्हीं की पार्टी गम्भीरता से नहीं लेती : दिनेश शर्मा

बाराबंकी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कश्मीरी युवकों और भगवाधारियों के साथ हुई मारपीट को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि बिना आरोप किसी के साथ अशिष्टता बर्दाश्त नहीं होगी.

निजी कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By

Published : Mar 7, 2019, 2:33 PM IST

बाराबंकी: डिप्टी सीएम जिले के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने कहा कि बिना आरोप के जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के आधार पर किसी के साथ भी अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अब राहुल गांधी की बातों को न तो जनता गंभीरता से सुनती है और न ही उनकी पार्टी.

निजी कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

भाजपा जिलाध्यक्ष के घर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को कश्मीरी युवकों और भगवाधारियों के साथ हुई मारपीट को गंभीरता से लिया है. मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. किसी के साथ भी दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिना आरोप के जाति, संप्रदाय और क्षेत्र के आधार पर किसी के साथ अशिष्टता बर्दाश्त नहीं होगी.

राफेल विमान दस्तावेज चोरी मामले पर राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर उन्होंने गलत नहीं किया तो सीबीआई की जांच से क्यों डर रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी का काम पीएम को बदनाम करना है. सीएजी की रिपोर्ट आ गई और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी आ गया. अब जब कोई मुद्दा नहीं तो नया मुद्दा लाने की राहुल गांधी की पुरानी आदत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details