बाराबंकी: राज्यमंत्री रघुराज सिंह मंगलवार को दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तानी सरकार है. साथ ही रघुराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. इतने दिनों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस सरकार अंग्रेजों की सरकार थी.
राज्यमंत्री रघुराज सिंह का कांग्रेस पर विवादित बयान. शाहीनबाग के सवाल पर बोले राज्यमंत्री
शाहीन बाग में हो बीते कई दिनों से धरना चल रहा है, बीजेपी को इससे सख्ती से निपटना चाहिए. कांग्रेस ने बाबा रामदेव को रामलीला मैदान से बलपूर्वक हटाया था. इस सवाल के जबाव में मंत्री ने कहा कि, बीजेपी की सरकार हिंदुस्तानी सरकार है. वहीं देश पर इतने दिनों तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार अंग्रेजों की सरकार थी.
54 लाख लोगों का कराया रजिस्ट्रेशन
राज्यमंत्री रघुराज सिंह का कांग्रेस पर विवादित बयान. श्रम विभाग में आपके आने से क्या प्रभाव पड़ा है, इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पहले श्रम विभाग में 32 लाख रजिस्ट्रेशन थे. मेरे अध्यक्ष बनने के बाद यह संख्या 54 लाख हो गई है. मैं किसी जिले में जाता हूं तो वहा के लेबर अड्डे पर अपनी पूरी टीम के साथ जाकर लेबरों का रजिस्ट्रेशन कराता हूं. मेरी सोच है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके. इसलिए जिस दिन से मै इस विभाग का अध्यक्ष बना हूं इसी भावना के साथ काम कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें-रहनुमाओं ने जनता को बनाया करोड़ों का कर्जदार, नगरपालिका मांग रही दस साल का टैक्स
बालश्रम कराने वालों पर होगी कार्रवाई
होटलों में कम उम्र के बच्चे काम करते हैं, इसमें सुधार के लिए आप क्या कर रहे हैं. इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों से जबरदस्ती काम कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम उन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल में डालेंगे.