उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्षी दल किसानों को बरगला रहे : राधामोहन सिंह - बाराबंकी समाचार

बाराबंकी में राधा मोहन सिंह ने कहा कि विपक्ष देश के किसानों को बरगलाने में जुटा है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर यदि किसानों में कोई संशय है तो सरकार उसे दूर करने के लिए हमेशा तैयार है.

राधामोहन सिंह
राधामोहन सिंह

By

Published : Dec 16, 2020, 6:02 PM IST

बाराबंकी: अयोध्या से लखनऊ लौट रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का बाराबंकी में जोरदार स्वागत किया गया. प्रदेश प्रभारी के पहली बार बाराबंकी पहुंचने पर जिले के भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह दिखा. इस दौरान राधा मोहन सिंह ने जिला भाजपा पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से औपचारिक बातचीत के बाद उन्हें सम्बोधित किया. उन्होंने वर्तमान किसान आंदोलन की बात करते हुए कहा कि विपक्षी लोग देश के अन्नदाताओं को बरगलाने में लगे हैं. मगर उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों में यदि कोई संशय है तो उसे दूर करने के लिए किसानों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से सरकार खुले मन से बात करने को तैयार है.

राधा मोहन सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागतकिसान सम्मेलन में शिरकत करने अयोध्या गए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का सोमवार को लखनऊ लौटते समय बाराबंकी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदेश प्रभारी ने जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से परिचयात्मक मुलाकात की. इस मौके पर भाजपा सांसद उपेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, कुर्सी विधायक साकेन्द्र वर्मा, रामनगर विधायक शरद अवस्थी और हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत समेत तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.एक-एक पदाधिकारी से लिया परिचयप्रदेश भाजपा प्रभारी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करने के बाद उनको सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को गांव, गरीब और किसानों की सरकार बताते हुए सरकार के कई साहसिक फैसलों को बयां किया. कृषि कानून के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details