बाराबंकी: रामनगर विधानसभा के न्याय पंचायत गोबराहा के प्राइमरी स्कूल में लगभग 28 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान उन्हें न खाना मिला है और न ही कोई डॉक्टर इलाज करने आया. जब ग्रामीणों से क्वारंटाइन किए गए लोगों ने मदद की गुहार लगाई तो ग्रामीणों ने बिस्कुट देकर उनकी भूख मिटाई.
दरअसल, क्वारंटाइन किए गए लोगों की शिकायत है कि प्रशासन ने उन्हें यह कह कर स्कूल में लाया था कि भोजन, पानी की व्यवस्था कर दी गई है और बाकी सारी व्यवस्थाएं ग्राम प्रधान करेंगे. क्वारंटाइन किए गए मोहम्मद रईस का कहना है कि न तो डॉक्टर आए और न ही कोई खाने की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि हम लोग यहां पास के ही गांव के रहने वाले हैं. शिकायत करने पर प्रधान ने कहा कि हमारे यहां कोई भंडारा नहीं है. इससे हम लोगों की समस्याएं बढ़ती गईं.