बाराबंकीः पीडब्लूडी विभाग के सीडी-3 में तैनात सहायक अभियंता के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. लखनऊ निवासी महेश मेहता का आरोप है कि सहायक अभियंता ने उनसे लाखों रुपये ठग लिए. इस बाबत आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी हुई. लेकिन विभागीय कार्रवाई नहीं हुई. आने वाली 30 जून को सहायक अभियंता का रिटायरमेंट हो रहा है, ऐसे में वे अपने विभागीय देयों को प्राप्त कर विदेश भागने की फिराक में हैं. पीड़ित ने जिलाधिकारी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.
लखनऊ के अलीगंज के सेक्टर-बी के रहने वाले महेश मेहता ने बाराबंकी में तैनात पीडब्लूडी के सहायक अभियंता केके रस्तोगी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि सहायक अभियंता ने उसके बेटे को विभाग में ठेकेदारी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित का कहना है कि न केवल उसके साथ बल्कि कई लोगों के साथ आरोपी ने ठगी की है. इसको लेकर आरोपी के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ेंः 70 साल के डॉक्टर को दूसरी शादी की चाहत पड़ी महंगी, 1.80 करोड़ की ठगी