बाराबंकी: गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में "व्यसन मुक्ति आंदोलन" के लिए शनिवार से जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. चार दिनों तक चलने वाले इस जन जागरण महाभियान के पहले दिन नगर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.
चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन. चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन
नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में चार दिनों तक व्यसन मुक्त भारत बनाने के लिए 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ में भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए संदेश दिया जाएगा. कार्यक्रम में लखनऊ, अयोध्या, सीतापुर और हरदोई समेत कई जिलों के नैष्ठिक साधक शामिल हो रहे हैं.
महिलाओं ने निकाली शोभा यात्रा
शनिवार को महायज्ञ के पहले दिन महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा निकली. शोभा यात्रा में "हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा" " नशा नाश की जड़ है भाई, इसका फल अतिशय दुखदाई" जैसे नारों का उद्घोष करते हुए महिलाएं चल रही थीं.
कई पालियों में होंगे हवन
शांतिकुंज हरिद्वार से आई विशेष केंद्रीय टोली द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराए जाएंंगे. चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महायज्ञ के साथ-साथ यज्ञोपवीत, पुंसवन, नामकरण,अन्न प्राशन, विद्याराम समेत सभी 16 संस्कार सम्पन्न होंगे. चार दिवसीय इस विराट यज्ञशाला में हर रोज कई पालियों में हवन होंगे.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: 45 गरीब बेटियों की हुई शादी, नवविवाहितों को बांटे गए उपहार