बाराबंकी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य अर्चना राठौर की कार सुमेरगंज के पास एक सांड से टकरा गई. सांड से टकराने के बाद उनकी कार पलट गई. कार में आगे वाली सीट पर उनके बेटे बैठे हुए थे. इस हादसे में उनके बेटे अगम और चालक अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाराबंकी: प्रसपा नेता के बेटे और कार चालक की सड़क हादसे में मौत - बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सड़क हादसे में प्रसपा नेता अर्चना राठौर के बेटे और कार चालक की मौत हो गई. बता दें कि अर्चना राठौर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
प्रसपा नेता के बेटे की मौत.
सांड से टकराई कार
- लखनऊ के सरोजनी नगर की रहने वाली अर्चना राठौर अपनी कार से अयोध्या गई थीं.
- उनके साथ उनका बेटा अगम, बेटी उपासना और अन्य तीन लोग भी थे.
- वह कार से अयोध्या राम लला के दर्शन के लिए गई थीं.
- कार उन्नाव जिले के बसधना निवासी 29 वर्षीय अनिल अवस्थी चला रहे थे.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने जारी किया वीडियो
- सुमेरगंज के पास उनकी कार के सामने अचानक एक सांड आ गया, जिससे उनकी कार पलट गई.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी बनीकोडर भिजवाया.
- कोतवाली निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.