बाराबंकी:पूरे देश में अपनी खेती का डंका बजा चुके बाराबंकी के प्रगतिशील किसान और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राम सरन वर्मा को प्रशासन द्वारा दी जा रही वरीयता का आरोप लगाते हुए जिले के दूसरे किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिले में तमाम किसान ऐसे हैं, जो उन्नतशील और जैविक खेती कर बेहतरीन फसलें पैदा कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनको तवज्जो देने की बजाय महज राम सरन वर्मा को ही आगे बढ़ाने में लगा है.
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने किया धरना प्रदर्शन. जानें क्या है पूरा मामला
- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राम सरन वर्मा को प्रशासन द्वारा बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया.
- राम सरन वर्मा पर वरीयता का आरोप लगाते हुए जिले के दूसरे किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का कहना है कि जिले में बहुत सारे किसान हैं, जो अच्छी खेती कर रहे हैं.
- लेकिन प्रशासन उनको तवज्जो देने की बजाय महज राम सरन वर्मा को ही आगे बढ़ाने में लगा है.
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने किया प्रदर्शन
नगर के गन्ना संस्थान में प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने किसानों की उपेक्षा किए जाने का जिला प्रशासन पर आरोप लगाया. इनका आरोप है कि जिले के प्रगतिशील किसान राम सरन वर्मा पर प्रशासन ज्यादा ध्यान दे रहा है, जबकि जिले में दूसरे तमाम किसान हैं, जो आलू, सरसो, गेहूं, गन्ना, टमाटर, हरी मिर्च, खरबूजा, स्ट्राबेरी, केला और आम का अच्छा उत्पादन करते हैं.
किसानों की अनदेखी की जा रही
जिले में दूसरे तमाम किसान हैं, जो अच्छी खेती कर रहे हैं. इसके बावजूद यह लोग गुमनामी में जी रहे हैं. प्रशासन इनको बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं कर रहा है, जबकि राम सरन वर्मा को बढ़ाने के लिए प्रशासन तमाम सुविधाएं दे रहा हैं. किसानों की मांग है कि विकास खण्ड स्तर पर अच्छा उत्पादन और उन्नतशील खेती करने वाले किसानों को सूचीबद्ध कर उनमें से जिला स्तर पर किसानों का चयन किया जाए. ताकि दूसरे किसानों को भी प्रोत्साहन मिले.
खेती करने वाले जिले में बहुत अच्छे किसान हैं. उनके साथ क्यों अनदेखी की जा रही है और क्यों उनको उपेक्षित किया जा रहा है. उनको भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए और उनका भी सम्मान होना चाहिए. इस बात को लेकर हम धरने पर बैठे हुए हैं. राम सरन को सिंचाई के लिए तमाम यंत्र फ्री दिए जा रहे हैं. सरकार उनको पैसा दे रही है. अन्य किसान उनसे अच्छी खेती करने वाले हैं, उन पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
-लालजी यादव, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति