बाराबंकीः यूपी के टॉप भूमाफिया की फेहरिस्त में शामिल संजय सिंह सिंघला गैंग के एक और सक्रिय सदस्य की लगभग 25 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क की गई है. गैंग के इस सदस्य ने अपराध के जरिये लाखों की सम्पत्ति अर्जित कर ली थी. इसी के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कुर्की की कार्रवाई से पूर्व पुलिस की ओर से बकायदा मुनादी करवाई गई.
शनिवार को जिला प्रशासन और बाराबंकी पुलिस ने अंतर्गत धारा 14(1) उत्तरप्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत यह संपत्ति कुर्क कर ली गई. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बाकायदा मुनादी कराई गई.
बताते चलें कि भूमाफिया संजय सिंह सिंघला गैंग के सक्रिय सदस्य राधा कृष्ण वर्मा पुत्र ब्रह्मा प्रसाद वर्मा निवासी उत्तरप्रदेश पर्यटन विकास निगम चित्रहार बिल्डिंग नवल किशोर रोड लखनऊ ,हाल पता 35-ए बिहारी पुरम थाना चिनहट लखनऊ द्वारा सिंघला रेजीडेंसी नामक कम्पनी बनाकर लोगों को प्लाट बेच कर उनकी रजिस्ट्री कर दी जाती थी,उसके बाद उन्ही प्लॉट या मकान को फिर से अपने कब्जे में ले लिया जाता था और जिसने रजिस्ट्री कराई थी उसको पैसा वापस नही किया जाता था.
गैंग के सदस्य फिर इस प्लाट को किसी दूसरे को बेच देते थे और उनसे भी इसी तरह ठगी की जाती थी. इस तरह सिंघला गैंग के इस सदस्य राधा कृष्ण वर्मा ने अवैध रूप से तमाम सम्पत्ति अर्जित की.इसके खिलाफ लखनऊ जिले के गोमतीनगर और नगर कोतवाली बाराबंकी में मुकदमे दर्ज है. प्रशासन द्वारा इसके ऊपर गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई, लिहाजा शनिवार को बाराबंकी पुलिस और प्रशासन द्वारा गैंग सदस्य की नगर कोतवाली के भुहेरा गांव में स्थित आवासीय प्लॉट जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है,को कुर्क कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः Amethi में प्रवीण तोगड़िया बोले, हिंदू नहीं जागे तो राम मंदिर के साथ हिंदुओं के लिए खतरा बन जाएंगी जिहादी शक्तियां