बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान जा रहा है. साथ ही उनके द्वारा गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिसमें शुक्रवार को थाना रामसनेहीघाट पर पंजीकृत केस के तहत गैंगस्टर दुखहरन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके चलते पुलिस टीम ने बदमाश की संपत्ति को कर्क कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, मझेला थाना टिकैतनगर के अंतर्गत अजमई निवासी गैंगस्टर दुखहरन द्वारा एक संगठन बनाकर समावेश निधि लिमेटड (एसएनएल) नाम से फर्जी कंपनी का संचालन किया जा रहा था. जिससे वह लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी और कूटरचित पास बुक, बॉण्ड, आरडी प्रपत्र तैयार कर आम लोगों का रुपये अपनी कम्पनी में जमा करा लेता था और फिर वहां से फरार हो जाता था. ऐसे ही करते-करते आरोपी ने अचल सम्पत्तियां अर्जित कर ली थी.