उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं पर किया गया मंथन - यूपी पुलिस

यूपी के बाराबंकी में पुलिस लाइन स्थित सभागार में वर्किंग लेडी को ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली असुविधाओं को अधिकारियों के सामने रखा गया.

मंथन कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Nov 2, 2019, 12:14 PM IST

बाराबंकी: वर्किंग लेडी और महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार को 'मंथन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने फील्ड में ड्यूटी के दौरान आने वाली कई समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा.

महिला पुलिसकर्मियों के लिए मंथन कार्यक्रम का आयोजन.


महिला सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
वर्किंग लेडी को ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं और असुविधाओं को जानने के लिए मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी थानों में तैनात एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षियों, महिला डॉक्टर्स, प्रोबेशन विभाग में तैनात महिलाएं, श्रम विभाग, बाल कल्याण अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या समेत तमाम महिलाएं मौजूद रहीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नंद किशोर रहे और अध्यक्षता एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने की.


ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं पर की गई चर्चा
कार्यक्रम की आयोजक बाल संरक्षण इकाई की प्रभारी सब इंस्पेक्टर शकुंतला उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जानना चाहता है कि महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कौन-कौन सी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है, जिसे दूर किया जा सके. मंथन कार्यक्रम में ज्यादातर ने जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: सट्टा किंग के घर पर छापा, बड़ी संख्या में पर्ची सहित 2 लाख बरामद

वहीं तमाम महिलाओं ने घरेलू हिंसा को लेकर कार्रवाई में तेजी लाने की बात भी उठाई. कुछ ने कहा कि एंटी रोमियो के गठन से छेड़छाड़ में कमी तो आई है, लेकिन पुरुष मानसिकता अभी भी हावी है. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details