बाराबंकी : जिले में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बिना परमिशन शोभायात्रा निकालकर सांप्रदायिक सद्भभाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया. आरोप है कि इस दौरान डीजे पर भड़काऊ गाने बजाकर माहौल खराब करने की भी कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे जब्त कर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली में मंगलवार शाम कुछ लोगों द्वारा प्रशासन की अनुमति के बिना एक शोभायात्रा निकाली गई. कस्बे के लोगों का आरोप है कि इस दौरान डीजे पर भड़काऊ गाने बजाए गए. हवा में तलवारें लहराई गईं. आरोप है कि इस दौरान शोभायात्रा में शामिल युवकों ने नारेबाजी भी की. शोभायात्रा में शामिल लोगों द्वारा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई.