उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में बिना परमिशन निकाली गई शोभायात्रा, 6 गिरफ्तार - कस्बा इचौली बाराबंकी

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम बिना अनुमति के निकालकर सांप्रदायिक सद्भभाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया. मामले में पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
शोभायात्रा

By

Published : May 18, 2022, 8:35 PM IST

बाराबंकी : जिले में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बिना परमिशन शोभायात्रा निकालकर सांप्रदायिक सद्भभाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया. आरोप है कि इस दौरान डीजे पर भड़काऊ गाने बजाकर माहौल खराब करने की भी कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे जब्त कर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली में मंगलवार शाम कुछ लोगों द्वारा प्रशासन की अनुमति के बिना एक शोभायात्रा निकाली गई. कस्बे के लोगों का आरोप है कि इस दौरान डीजे पर भड़काऊ गाने बजाए गए. हवा में तलवारें लहराई गईं. आरोप है कि इस दौरान शोभायात्रा में शामिल युवकों ने नारेबाजी भी की. शोभायात्रा में शामिल लोगों द्वारा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई.

शोभायात्रा

पढ़ेंः निशाने पर मुसलमानों के इबादतगाह, AIMPLB ने कहा- अपना स्टैंड क्लियर करें केंद्र व राज्य सरकारें

एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि 20-25 व्यक्तियों द्वारा बिना परमिशन धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश हुई. सूचना पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details