बाराबंकी: कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से बचाव की मुहिम में उत्तर प्रदेश की जेलों में बन्द कैदी में जुट गए हैं. डीजी कारागार आनंद कुमार के निर्देश पर अब जेलों में भी मास्क बनाने का काम शुरू हो गया है.
इस मास्क से कैदियों को वायरस से बचाव में मदद मिलेगी. उनसे मिलने आने वाले परिजनों को भी यह दिया जाएगा, जिन जिलों की जेलों में सिलाई यूनिट नहीं है उन जिलों में भी बाराबंकी से मास्क भेजा जाएगा. प्रतिदिन अभी लगभग 200 से ढाई सौ मास्क इनके द्वारा बनाया जा रहा है.
इस मास्क को बनाने में लगभग ₹4 रुपये का खर्च आ रहा है. जिले के प्रशासनिक अमले के लोगों को भी इससे मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.
बाराबंकी कारागार के कैदी बना रहे मास्क बाराबंकी जिले में सिलाई यूनिट मौजूद है, लिहाजा यहां के कैदी पिछले 3 दिनों से मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. यदि कहीं से आर्डर मिलता है और मास्क बड़े स्तर पर बनना शुरू हो पाएगा तो , हम इसकी आपूर्ति बाहर भी करेंगे.
जेल में निरुद्ध सभी कैदियों को यह मास्क मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा . उनसे मिलने आने वाले परिजनों के लिए भी मास्क उपलब्ध कराया जाएगा . जिससे कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में पहल हो सके.
इसे भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश : विधानसभा की कार्यवाही 26 तक स्थगित, असंतुष्ट भाजपा उच्चतम न्यायालय पहुंची
जेल में सिलाई मशीन उपलब्ध है और पहले से ही सिलाई का काम किया जाता रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण और महामारी को देखते हुए, हमने कैदियों की सुरक्षा हेतु यह काम शुरू किया है. अभी करीब 6 कैदियों को इस काम में लगाया गया है.
आरके जायसवाल,कारागार अधीक्षक, जिला कारागार, बाराबंकी.