उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ, कामगारों ने किया स्वागत - शुभारंभ

बाराबंकी में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत होने से श्रमिक और मजदूर काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस योजना को उनके जीवन में महत्वपूर्ण बताते हुए इस कदम का स्वागत किया. योजना के शुभारंभ के समय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्घाटन

By

Published : Mar 5, 2019, 7:24 PM IST

बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर से 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' का शुभारंभ किया. इसके चलते जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लोकसभागार में वीडियो के द्वारा जिले के लाभार्थी तथा इस मौके पर सभी अधिकारी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्घाटन

इस योजना में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक प्रति माह जमा किया जा सकता है. जितना पैसा श्रमिक जमा करेगा उतना ही पैसा उसके खाते में केंद्र सरकार द्वारा जमा किया जाएगा. यह योजना देश के लगभग 42 करोड़ श्रमिकों को लाभ पहुंचाएगी.

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग साढ़े 14 लाख लोग अभी तक इस से पंजीकृत हो चुके हैं. इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के बीच के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक और मजदूरों को मिलेगा. योजना के तहत 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम आय वाले श्रमिकों का सीधा लाभ मिलेगा.

योजना में निर्धारित अंशदान जमा करने पर 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. यदि किसी कारणवश पेंशन योजना न चलने की स्थिति में साधारण ब्याज की दर से संपूर्ण अंशदान ब्याज सहित वापस भी कर दिया जाएगा. इसका पंजीयन सीएससी केंद्र द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details